BhupeshAwasthi
Part of Article - BhupeshAwasthi
Name- भूपेश अवस्थी
Designation- कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष , राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कानपुर
Navpravartak Code- 71182965
परिचय
भूपेश
अवस्थी एक सामाजिक
कार्यकर्ता तथा उत्तर- प्रदेश के प्रोविंशियल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. वह
मूल रूप से कानपुर
के निवासी हैं. राज्य सरकार के वाणिज्य कर विभाग के अंतर्गत उन्होंने अपने संगठन
तथा 16 लाख राज्य कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रशासन के समक्ष उनकी समस्याएं
उठायीं तथा कई आन्दोलन किये. नौकरी से रिटायर होने के बाद उन्होंने ‘महानगर विकास
समिति’ तथा ‘भगवान परशुराम महासभा’ नामक संस्थाओं की स्थापना की. वह वर्तमान में
इन दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष हैं. यह संस्थाएं समाज -सुधार व समाज में जागरूकता
फैलाने के लिए कार्य करती हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य सामाजिक दायित्वों को पूरा
करना है.
सामाजिक
कार्य
भुपेश अवस्थी नौकरी में रहें हो या नौकरी के
बाद, वह हमेशा से ही लोगों के हितों के लिए आवाज उठाते तथा समाज में जागरूकता
फैलाते रहतें हैं. संगठन में रहकर उन्होंने प्रदेश भर के कर्मचारियों को कैशलेस
सुविधा दिलाने के लिए आन्दोलन किया था. इसके अलावा उन्ह...